केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएं गांवों तक पहुंचाना प्राथमिकता : डीसी

केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएं गांवों तक पहुंचाना प्राथमिकता : डीसी

By SHAILESH AMBASHTHA | June 22, 2025 10:02 PM
an image

लातेहार ़ धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कृष्ट अभियान के तहत लातेहार जिला के सभी प्रखंडों के दर्जनों पंचायतों में जनकल्याणकारी शिविर का आयोजन किया जा रहा है. भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय की इस पहल के तहत 15 से 30 जून तक जिले के दूर-दराज के जनजातीय गांवों में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और पात्र लाभुकों को इसका लाभ भी दिलाया जा रहा है. उपायुक्त ने कहा कि जनजातीय समाज के उत्थान के लिए केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएं गांवों तक पहुंचाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कृष्ट अभियान के माध्यम से यह प्रयास किया जा रहा है कि कोई भी पात्र लाभुक योजनाओं से वंचित न रहे. अभियान के तहत अब तक जिले भर से 15803 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिनमें प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मनरेगा, आयुष्मान भारत कार्ड, जनधन खाता, श्रमिक कार्ड समेत अन्य जनकल्याणकारी योजनाएं शामिल हैं. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत लगाये जा रहे विशेष शिविर में जिले के पदाधिकारियों के अलावा प्रखंड के अधिकारी लोगों को लाभ दिलाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं. जिले के लातेहार, सरयू, गारू, बरवाडीह, मनिका, बालूमाथ, बरियातू, हेरहंज, चंदवा व महुआडांड़ प्रखंड के कई पंचायत में अब तक शिविर लगाये जा चुके है. उन्होंने बताया कि जिले के प्रशासनिक पदाधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों और संबंधित विभागों के कर्मियों द्वारा शिविर में आवेदन स्वीकृत करने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है. शिविर के माध्यम से न केवल योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है, बल्कि ग्रामीणों में साक्षरता, स्वास्थ्य, पोषण, आजीविका जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी जागरूकता फैलायी जा रही है. उन्होंने बताया कि लातेहार जनजाति बहुल जिला है. जिला प्रशासन जनजातियों की मूलभूत आवश्यकता को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं से लाभुकों को आच्छादित करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिले भर में लगाये जा रहे शिविर का निरंतर पर्यवेक्षण किया जा रहा है. जिला प्रशासन की पूरी टीम इस अभियान को सफल बनाने में जुटी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version