हेरहंज ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में मलेरिया जागरूकता अभियान के तहत छात्र-छात्राओं के बीच क्विज का आयोजन किया गया. उक्त कार्यक्रम सीएस डॉ राजमोहन खलखो के निर्देश पर जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ मार्शा टोपनो व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रकाश बड़ाईक के नेतृत्व में किया गया. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. प्रथम पुरस्कार आरती कुमारी, द्वितीय पुरस्कार तसलीम अंसारी व शिवम कुमार को तृतीय पुरस्कार दिया गया. डाॅ सुरेंद्र ने बच्चों को मलेरिया से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. इससे बचाव के तरीके भी बताये. बताया कि यह जानलेवा भी हो सकता है, इसलिए इसमें हमेशा सर्तकता बरते. बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को मलेरिया की रोकथाम व जागरूकता के प्रति संवेदनशील बनाना था. मौके पर प्रभारी प्राचार्य अरविंद कुमार पंकज, पंकज कुमार पांडेय (एमटीएस), अमरेंद्र कुमार (पीरामल फाउंडेशन), निरंजन कुमार (लैब टैक्निशियन), संजय कुमार रवि (एमपीडब्ल्यू), शिक्षक निवास कुमार, प्रदीप कुमार, ब्रह्मदेव यादव, भीम राम के अलावे शिक्षिकाएं भी मौजूद थे. सर्पदंश से युवक गंभीर, रेफर
संबंधित खबर
और खबरें