मलेरिया जागरूकता अभियान के तहत स्कूल में क्विज

मलेरिया जागरूकता अभियान के तहत स्कूल में क्विज

By SHAILESH AMBASHTHA | July 15, 2025 9:31 PM
feature

हेरहंज ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में मलेरिया जागरूकता अभियान के तहत छात्र-छात्राओं के बीच क्विज का आयोजन किया गया. उक्त कार्यक्रम सीएस डॉ राजमोहन खलखो के निर्देश पर जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ मार्शा टोपनो व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रकाश बड़ाईक के नेतृत्व में किया गया. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. प्रथम पुरस्कार आरती कुमारी, द्वितीय पुरस्कार तसलीम अंसारी व शिवम कुमार को तृतीय पुरस्कार दिया गया. डाॅ सुरेंद्र ने बच्चों को मलेरिया से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. इससे बचाव के तरीके भी बताये. बताया कि यह जानलेवा भी हो सकता है, इसलिए इसमें हमेशा सर्तकता बरते. बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को मलेरिया की रोकथाम व जागरूकता के प्रति संवेदनशील बनाना था. मौके पर प्रभारी प्राचार्य अरविंद कुमार पंकज, पंकज कुमार पांडेय (एमटीएस), अमरेंद्र कुमार (पीरामल फाउंडेशन), निरंजन कुमार (लैब टैक्निशियन), संजय कुमार रवि (एमपीडब्ल्यू), शिक्षक निवास कुमार, प्रदीप कुमार, ब्रह्मदेव यादव, भीम राम के अलावे शिक्षिकाएं भी मौजूद थे. सर्पदंश से युवक गंभीर, रेफर

बालूमाथ़ बारियातू प्रखंड अंतर्गत टुंडाहातु गांव में जहरीले सांप के डंसने से एक युवक गंभीर हो गया. उसकी पहचान चिंटू कुमार पिता विनोद राम (ग्राम टुंडाहातु,बारियातू) के रूप में की गयी. घटना के बाद परिजनों ने तत्काल गंभीर अवस्था में युवक को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. यहां चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया. उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया़ परिजनों ने बताया कि चिंटू अपने खेत में काम कर रहा था, इसी दौरान करैत सांप ने उसे डंस लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version