लातेहार. युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से युवाओं को माई भारत अभियान (मेरा युवा भारत) के तहत नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवक (सिविल डिफेंस वॉरियर) रूप में पंजीकरण करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसी क्रम में जिला मुख्यालय में अवस्थित बनवारी साहू महाविद्यालय में छात्र-छात्राएं नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक के रूप में पंजीकरण करा रहे हैं. नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी कंचन कुमारी व राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी नवल किशोर प्रसाद की ओर से छात्रों को नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं. एनवाइके की जिला युवा अधिकारी कंचन कुमारी ने बताया कि अब तक 54 छात्रों ने पंजीयन कराया है. इसका उद्देश्य प्रशिक्षित, उत्तरदायी और सक्षम स्वयंसेवक बल तैयार करना है, जो प्राकृतिक आपदाओं, दुर्घटनाओं, आपात और अन्य घटनाओं के समय नागरिक प्रशासन की सहायता कर सके. मौजूदा मेरा युवा भारत स्वयंसेवकों के साथ-साथ युवा जो राष्ट्र सेवा में योगदान देना चाहते हैं, इस पहल में भाग ले सकते हैं. यह पहल न सिर्फ युवाओं में नागरिक उत्तरदायित्व और अनुशासन की भावना को सशक्त बनाती है, बल्कि उन्हें जीवन रक्षक कौशल और प्रशिक्षण प्रदान करती है, जिससे वे संकट की स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया दे सके.
संबंधित खबर
और खबरें