बीडीओ ने की सभी विभागों की समीक्षा बैठक कर दिये दिशा निर्देश
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समय पर आयें व बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायें
तसवीर-21 लेट-11 बैठक करते अधिकारी
बरवाडीह. प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार में बुधवार को बीडीओ रेशमा रेखा मिंज की अध्यक्षता में सभी विभागों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में प्रखंड में संचालित स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पेयजल स्वच्छता विभाग, विद्युत विभाग, आपूर्ति विभाग समेत सभी विभागों के अधिकारियों समेत उनके प्रतिनिधि शामिल थे. बैठक में सर्वप्रथम सभी विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने अपने विभाग की बारी बारी से प्रतिवेदन रिपोर्ट जमा किया गया. जिसके बाद सभी विभाग की बारी बारी से समीक्षा की गयी. बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों को प्रखंड क्षेत्र में लोड सेडिंग और मेंटनेस बनाने के नाम पर विद्युत आपूर्ति अनावश्यक बाधित नहीं करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही पोखरी कला क्षेत्र समेत अन्य क्षेत्रों में लटके हुए जर्जर तारों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. पेयजल स्वच्छता विभाग को प्रखंड के विभिन्न स्कूल, आंगनबाड़ी के साथ जरूरी स्थान पर खराब पड़े चापाकल को गर्मी को देखते हुए युद्ध स्तर पर दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. स्वास्थ्य विभाग की समस्या को लेकर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को सभी स्वास्थ्य कर्मियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समय पर आने और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया गया. वहीं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को विद्यालय से ड्रॉप आउट बच्चों को पुनः विद्यालय से जोड़ते हुई सभी विद्यालयों में बच्चों की संख्या में वृद्धि करने का निर्देश दिया गया. बैठक में आयुष्मान कार्ड से वंचित लाभुकों को प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी रामनाथ यादव को आवश्यक रूप से जोड़ते हुई ऐसे वंचित लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें. बैठक में अन्य विभागों की बारी बारी समीक्षा करते हुई बीडीओ ने कई निर्देश दिये. मौके पर एमडब्लयु प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ जयंत लकड़ा, प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी रामनाथ यादव, प्रखंड समन्वयक मनजीत कुमार सिंह, गणेश उपाध्याय व नवल किशोर प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है