हेरहंज में विकास योजनाओं की समीक्षा, शिक्षिका निलंबित

हेरहंज में विकास योजनाओं की समीक्षा, शिक्षिका निलंबित

By SHAILESH AMBASHTHA | July 30, 2025 10:34 PM
an image

हेरहंज ़ उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता जिला के कई अधिकारियों की एक टीम लेकर बुधवार को हेरहंज पहुंचे. यहां पूरे प्रखंड का व्यापक दौरा किया. इस दौरान स्कूल से लेकर डाटम-पाटम जलप्रपात तक का निरीक्षण किया. उपायुक्त के साथ डीडीसी सैयद रियाज अहमद, अपर समाहर्ता रामा रविदास, एसडीओ अजय रजक, डीएफओ प्रवेश अग्रवाल, एनडीसी संजीत कुमार, डीएमओ रश्मी लकड़ा, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, ओएसडी श्रेयांस कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम, सीएस डॉ राजमोहन खलको समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. हेरहंज पहुंचने पर बीडीओ सह सीओ अमित कुमार ने उपायुक्त का स्वागत किया. यहां उपायुक्त ने वर्ग आठवीं के छात्र-छात्राओं के बीच कल्याण विभाग द्वारा दी जानेवाली साइकिल का वितरण किया. इसके बाद अधिकारी झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय पहुंचे. यहां वर्ग दसवीं के छात्राओं के साथ संवाद किया. पूरे विद्यालय की व्यवस्था का निरीक्षण किया. छात्राओं से सुविधा को लेकर जानकारी प्राप्त की. निरीक्षण के क्रम में घंटी आधारित शिक्षिका लक्ष्मी गुप्ता के जवाब पर वे असंतुष्ट दिखे. तत्काल उन्हें निलंबित कर दिया. इसके अलावे परहिया टोला स्थित हूर आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका व पर्यवेक्षिका पर कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर कार्रवाई की गयी है. इसके बाद अधिकारियों की टीम ने आदिम जनजाति टोला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय घुर्रे, जनवितरण प्रणाली दुकान, हेरहंज, बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत आम बागवानी योजना व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेरहंज का भी निरीक्षण किया. उक्त सभी योजनाओं व कार्यक्रम की जमीनी हकीकत जानी. अबुआ आवास योजना के तहत नवनिर्मित आवासों में लाभुकों को गृह प्रवेश भी कराया गया. इस दौरान नवादा गांव के ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन सौंपकर नवादा मध्य विद्यालय में शिक्षक की कमी दूर करने व विद्यालय की भूमि पर अवैध कब्जा हटवाने की मांग की. अंत में उपायुक्त व अधिकारियों की टीम पातम-डाटम जलप्रपात पहुंची. यहां आइटीडीए के प्रवीण कुमार गगराई का जन्मदिन मनाया गया. वनभोज भी आयोजित किया गया. मौके पर बीइइओ राजश्री पुरी, जेएसएलपीएस के डीपीएम संतोष कुमार समेत प्रखंड सह अंचल कर्मी, मनरेगा कर्मी व ग्रामीण मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version