जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की समीक्षा

जिला समाहरणालय में मंगलवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) एवं (डीएलआरएसी) की समीक्षा बैठक हुई.

By ANUJ SINGH | April 29, 2025 8:02 PM
an image

लातेहार. जिला समाहरणालय में मंगलवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) एवं (डीएलआरएसी) की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से वार्षिक ऋण योजना 2024-25 के तहत बैंकों की उपलब्धियों पर चर्चा हुई. वहीं वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सीडी रेशियो पर चर्चा समेत सरकार की ओर से प्रायोजित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी. बैठक में दिसंबर 2024 तिमाही तक की वार्षिक साख योजना की समीक्षा की गयी. इसमें पाया गया कि लक्ष्य के अनुसार कार्य नहीं हुआ. उपायुक्त ने बैंकों को निर्देश देते हुए कहा कि इस मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सभी बैंक लक्ष्य के अनुरूप कार्य सुनिश्चित करें. बैठक में एलडीएम ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में बैंकों की कुल उपलब्धि 61.21 प्रतिशत हुई है. सीडी रेशियो की समीक्षा में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में जिले का सीडी रेशियो 43.29 प्रतिशत है. किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल एसीपी लक्ष्य 34855 निर्धारित है. इसके विरुद्ध 14148 किसानों का केसीसी ऋण दिया गया है, जो लक्ष्य का 40 प्रतिशत है. किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा में उपायुक्त ने लक्ष्य के अनुरूप किसानों को केसीसी का लाभ देने का निर्देश दिया. उपायुक्त के द्वारा समीक्षा क्रम में लक्ष्य के अनुरूप प्राथमिकता के साथ ऋण स्वीकृति को लेकर एलडीएम को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि योजनाओं के संचालन में लापरवाही नहीं बरतें. निर्धारित लक्ष्य को समय पूरा करें. उपायुक्त ने एलडीएम के कार्यों से असंतुष्ट होकर नाराजगी जाहिर करते हुए हिदायत दी कि कार्यों में प्रगति नहीं पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, भारतीय रिजर्व बैंक रांची के प्रतिनिधि व एलडीएम समेत जिले के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version