महुआडांड़. जंगलवार फेयर स्कूल,नेतरहाट में शुक्रवार को प्रकृति पर्व सरहुल धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एजओडी एंथ्रोपोलॉजी डीएस पीएम यूनिवर्सिटी मोरहाबादी, रांची के एसएम अब्बास उपस्थित थे. स्कूल के पुलिस उप महानिरीक्षक सह प्राचार्य धनंजय कुमार सिंह के निर्देश पर ग्रामीणों को खिचड़ी खिलाया गया और चना-गुड़ शरबत बांटे गये. इससे पूर्व बैगा पाहन ने पूजा-अर्चना की. कार्यक्रम को सफल बनाने में जंगल वाॅरफेयर स्कूल नेतरहाट के परिचारी प्रवर उमेश कुमार उरांव, पुनि समीर तिर्की, विनकस कुजूर, रजा इमाम, सअनि चंद्रकांत, इम्तियाज अहमद, अजीत यादव, आशुतोष, शरद पांडेय, विकास राय, लखी नारायण मुंडा, चंदन कनौजिया, अनिल ठाकुर समेत अन्य कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा.
संबंधित खबर
और खबरें