लातेहार ़ जिला मुख्यालय स्थित होटल हिल्स में भारतीय स्टेट बैंक और झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के अधिकारियों के बीच समन्वय बैठक हुई. इसमें जिला स्तर पर क्रेडिट लिंकेज, बीमा, एनपीए समाधान और अन्य बैंकिंग सेवाओं की वर्तमान स्थिति पर चर्चा हुई. प्रस्तुति जिला प्रबंधक वित्तीय समावेशन कुमार कविश एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुजीत कुमार ने संयुक्त रूप से दी. बैठक में एसएचजी क्रेडिट लिंकेज की प्रगति व लक्ष्य, मुद्रा एवं स्वयंसिद्धा योजनाओं के तहत ऋण वितरण, बीमा दावों के त्वरित निपटान, एनपीए की समीक्षा व समाधान, एसएचजी सदस्यों के बैंक खाता खोलने की सुविधा और बैंक सखी के माध्यम से सेवाओं के विस्तार पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में सहमति बनी कि दोनों संस्थाएं मिलकर जिले में वित्तीय समावेशन को और गति देंगी. महिला स्वयं सहायता समूहों को बैंकों से जोड़कर उन्हें स्वरोजगार व आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने में हरसंभव सहयोग किया जायेगा. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक एवं सभी शाखा प्रबंधकों ने फील्ड स्तर की चुनौतियों और समाधान के सुझाव साझा किये. साथ ही भविष्य की कार्ययोजना भी प्रस्तुत की. बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने एनआरएलएम के उद्देश्यों को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए आपसी सहयोग व समन्वय को मजबूत करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर एसबीआइ के क्षेत्रीय कार्यालय रांची के सीएम (क्रेडिट) प्रणव कुमार, जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक संतोष कुमार, सभी प्रखंडों के बीपीएम, जिले के एसबीआइ शाखा प्रबंधक एवं बैंक सखी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें