एसडीपीओ ने थाना व पिकेट प्रभारी के साथ की बैठक, दिये कई निर्देश

बकरीद पर्व को लेकर बालूमाथ एसडीपीओ बिनोद रवानी ने बुधवार की देर शाम एसडीपीओ कार्यालय में बालूमाथ, बारियातू व हेरहंज प्रखंड के थाना प्रभारी व पुलिस अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी पिकेट प्रभारी के साथ बैठक की.

By VIKASH NATH | June 5, 2025 10:52 PM
an image

फाटो : 5 चांद 17 : बैठक करते अधिकारी. प्रतिनिधि बालूमाथ. बकरीद पर्व को लेकर बालूमाथ एसडीपीओ बिनोद रवानी ने बुधवार की देर शाम एसडीपीओ कार्यालय में बालूमाथ, बारियातू व हेरहंज प्रखंड के थाना प्रभारी व पुलिस अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी पिकेट प्रभारी के साथ बैठक की. इसमें बकरीद पर्व को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर कई दिशा-निर्देश दिया. किस-किस स्थान में जुमे की नमाज का समय, वहां की विधि व्यवस्था संधारण समेत अन्य मुद्दे पर जानकारी लेकर निर्देश दिया. प्रशासन द्वारा की गयी तैयारी की समीक्षा भी की गयी. उन्होंने थाना प्रभारी व पिकेट प्रभारी को स्पष्ट कहा कि किसी भी कीमत पर लॉ एंड ऑर्डर को बरकरार रखना है. बकरीद के दिन पुलिस की गश्त जारी रहेगी. जहां भी नमाज अदा की जायेगी, वहां भी पुलिस बल लगाया जायेगा. मौके पर पुनि परमानंद बिरूवा, थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, बारियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार, हेरहंज थाना प्रभारी पीके सिंह, अमरवाड़ीह पिकेट प्रभारी अभिनव सिन्हा, मुरपा पिकेट प्रभारी होसेन डांग, मकईयांटांड़ पिकेट प्रभारी रामजी ठाकुर समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version