लातेहार ़ भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में कांग्रेस द्वारा लगाये गये आपातकाल के 50 वर्ष पूरा होने पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिला महामंत्री सह जिला सांसद प्रतिनिधि अमलेश सिंह ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री सुनीता सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने देश को न सिर्फ आपातकाल के इस काली छाया में डाला था, बल्कि सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं, प्रेस मीडिया को भी बंधक बना लिया था. आपातकाल के समय में इतनी भी आजादी नहीं थी की प्रेस कोई समाचार भी प्रकाशित कर सके. उन्होंने कहा कि उस आपातकाल में हजारों नेताओं को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया गया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा देशपर लाया गया आपातकाल काला अध्याय था. भाजपा नेता प्रेम सिंह ने कहा कि मैंने आपातकाल देखा है मुझे भी जेल जाना पड़ा था. मेरी गलती सिर्फ इतनी थी कि मैंने आपातकाल के खिलाफ आवाज उठाया था. पर इंदिरा गांधी ने हम जैसे कार्यकर्ताओं को भी नहीं छोड़ा और जेल के सलाखों के पीछे डाल दिया. उन्होंने कहा कि उस समय देश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं थी. कोई भी सरकार के खिलाफ नहीं बोल सकता था और जिन्होंने भी आवाज उठायी उन्हें जेलों में ठूंस दिया गया. संविधान की धज्जियां उड़ाई गयी़ आज कांग्रेस संविधान-संविधान की बात कर रही है. मौके पर राजधानी प्रसाद यादव, पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री इंद्रजीत यादव, राजीव रंजन पांडेय, मुकेश पांडेय, गोविंद प्रसाद, विष्णुदेव प्रसाद गुप्ता, प्रमोद प्रसाद, आनंद सिंह, अश्विनी कुमार सिंह, उत्तम कुमार, अवधेश चंद्रवंशी, गुंजन कुमार, राजकुमार दास, अमर विश्वकर्मा, रवि कुमार, सौरभ कुमार, सुशील कुमार, बालेश्वर सिंह, अनुज सिंह, सुषमा देवी, सुकन्या देवी, आसा बेक, खुदीराम लोहरा, नवीन कुजूर, संतोष कुमार, अमित सिंह, भानु सिंह, सुरेन्द्र सिंह, मिथलेश राम, तन्नू सिंह, अमर सिंह, दशरथ सिंह, रीना देवी व सुषमा देवी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें