तीन साल में भी नहीं बनी सात किमी सड़क, दर्जनों गांव-टोले के लोग परेशान

तीन साल में भी नहीं बनी सात किमी सड़क, दर्जनों गांव-टोले के लोग परेशान

By SHAILESH AMBASHTHA | June 30, 2025 10:31 PM
an image

चंदवा़ एनएच-75 स्थित कुड़ू थाना अंतर्गत पचंबा मोड़ से चंदवा प्रखंड के दूधीमाटी गांव तक बननेवाली कालीकरण सड़क इन दिनों विभागीय लापरवाही का शिकार हो गयी है. यह पथ अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है. पचंबा मोड़ से दूधीमाटी गांव तक करीब सात किमी की यह सड़क इस क्षेत्र के लोगों के लिए आजीविका का मुख्य आधार है. ग्रामीण कार्य विकास विभाग की पहल पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत इसका निर्माण कार्य शुरू कराया गया था. सड़क का निर्माण 22 जुलाई 2022 को शुरू किया गया था. 30 मार्च 2023 तक कार्य पूर्ण करने की तिथि रखी गयी थी. बावजूद सड़क का निर्माण कार्य अधर में लटका पड़ा है. कार्य के संवेदक रामकृष्ण शुक्ला /अंकित कुमार शुक्ला हैं. संवेदक द्वारा शुरुआत में सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया गया था. मिट्टी कटिंग, डस्ट फिलिंग के बाद मेटल भी बिछाया गया था. इसके बाद से उक्त निर्माण कार्य पूरी तरह से ठप पड़ा है. फिलहाल आलम यह है कि लगातार बारिश के बाद कई स्थान पर निर्माणाधीन सड़क बह गयी है. बड़े-बड़े मेटल सड़क के ऊपर आ गये हैं. साइकिल और बाइक के अलावे पैदल चलना भी दूभर हो गया है. दर्जनों गांव-टोले के लोग परेशान : पंचायत समिति सदस्य बुधन गंझू के अलावे ग्रामीण फूलचंद गंझू, वार्ड सदस्य गीता देवी, प्रमोद गंझू, विजय गंझू, सुनील भगत, राजेंद्र महतो समेत अन्य लोगों ने कहा कि इससे बढ़िया पुरानी ही सड़क ठीक थी. कम से कम साइकिल-दो पहिया वाहन व पैदल आना-जाना कर लेते थे. यह सड़क चलने लायक भी नहीं बची है. इस पथ से दुधीमाटी, हेसला, रगंनिया, भरी, आरा, कुदरा, ललकीटांड़ समेत अन्य गांव-टोले के लोग आना-जाना करते हैं. ज्ञात हो कि यह क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है. यहां बड़ी तादात में सब्जी की खेती की जाती है. किसान अपनी सब्जी इसी रास्ते से लाकर चंदवा और कुड़ू बाजार में बेचते हैं. जर्जर सड़क होने के कारण किसानों को बड़ी परेशानी हो रही है. कार्य क्यों बंद पड़ा है. यह ग्रामीणों को बताने वाला कोई नहीं है. क्या कहते हैं जेई : कार्य के जेइ संतोष उरांव ने बताया कि यह कार्य संवेदक को पैकेज में मिला था. उनके द्वारा लातेहार जिले में करीब दस कार्य कराये जा रहे थे. इनमें से सात-आठ कार्य लटका पड़ा है. संवेदक को पत्राचार किया गया है. जल्द ही काम शुरू करने का आश्वासन मिला है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version