सिंगरौली से हजारीबाग जा रही कार लातेहार में दुर्घटनाग्रस्त, 2 लोगों की मौत

सिंगरौली से हजारीबाग जा रही एक कार लातेहार जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक चतरा और दूसरा हजारीबाग का रहने वाला है.

By Mithilesh Jha | April 29, 2024 11:47 AM
an image

Table of Contents

सिंगरौली से हजारीबाग जा रही कार लातेहार में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें 2 लोगों की मौत हो गई है. दुर्घटना सोमवार (29 अप्रैल) को सुबह में हुई. मृतकों की पहचान रितिक कुमार और लवनाथ सिंह के रूप में हुई है.

लातेहार के मेराल गांव में सुबह-सुबह हुई दुर्घटना

बताया गया है कि सोमवार सुबह लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के मेराल गांव के पास हुई. मृतक रितिक कुमार चतरा जिले का रहने वाला है, जबकि लवनाथ सिंह हजारीबाग जिले के बरकट्ठा का. दोनों मध्यप्रदेश के सिंगरौली से हजारीबाग जा रहे थे.

Also Read : लातेहार में सड़क हादसा, यूपी के सीआरपीएफ जवान की मौत, एक घायल

सिंगरौली कोलियरी में काम करते थे हजारीबाग के लवनाथ सिंह

यह भी बताया गया है कि लवनाथ सिंह मध्यप्रदेश के सिंगरौली कोलियरी में काम करते थे. वह सिंगरौली से ही कार से हजारीबाग जा रहे थे. आशंका जताई जा रही है कि सुबह में ड्राइवर की आंख लग गई, जिसकी वजह से कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसमें सवार रितिक और लवनाथ सिंह की मौत हो गई.

पेड़ से टकराने के बाद सड़क किनारे लुढ़की कार

ग्रामीणों ने बताया कि कार पहले एक पेड़ से टकराई और उसके बाद सड़क से उतरकर नीचे चली गई. इसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है. दुर्घटना के कारणों की भी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

इस रास्ते पर खूब होतीं हैं सड़क दुर्घटनाएं

उल्लेखनीय है कि लातेहार जिले में जिस रोड पर यह दुर्घटना हुई है, उस पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहतीं हैं. यहां सड़क जर्जर होने के बावजूद ड्राइवर रफ्तार पर नियंत्रण नहीं रखते. फलस्वरूप यहां दुर्घटनाएं हो जाया करतीं हैं. पिछले दिनों पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया, तो कुछ दिनों तक दुर्घटनाओं में कमी आई थी, लेकिन जैसे ही अभियान बंद हुआ, ऐसी घटनाएं बढ़ गईं हैं.

Also Read : झारखंड के लातेहार में बड़ा हादसा, बाइक सवार चार युवकों की मौत

Also Read : झारखंड के लातेहार में सड़क हादसा, गढ़वा के 2 युवकों की मौत, 4 लोग घायल, 3 रिम्स रेफर

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version