स्कूलों में चलनेवाले छोटे निजी वाहनों की जांच हुई

नगर प्रशासक राजीव रंजन के निर्देश पर बुधवार को स्कूली बच्चों को ढोनेवाले ऑटो व अन्य वाहनों की जांच की गयी. इस दौरान कई ऑटो ओवर लोड पाये गये, जिन्हें चेतावनी देकर छोड़ा गया.

By VIKASH NATH | May 21, 2025 11:09 PM
an image

तसवीर-21 लेट-2 टेंपू की जांच करते अधिकारी लातेहार. नगर प्रशासक राजीव रंजन के निर्देश पर बुधवार को स्कूली बच्चों को ढोनेवाले ऑटो व अन्य वाहनों की जांच की गयी. इस दौरान कई ऑटो ओवर लोड पाये गये, जिन्हें चेतावनी देकर छोड़ा गया. सभी चालकों को कहा गया कि आगे ओवर लोड चले, तो जुर्माना और कार्रवाई दोनो होगी. किसी भी सूरत में क्षमता से अधिक बच्चों को नहीं ढोने की हिदायत दी गयी. उक्त अभियान शहर के धर्मपुर चौक, एचडीएफसी बैंक बाईपास के पास, थाना चौक एवं नवरंग चौक में बुधवार की सुबह छह से आठ बजे तक की गयी. जांच अभियान में कनीय अभियंता अमित कुमार, जयप्रकाश रंजन, धीरेंद्र कुमार रेवेन्यू इंस्पेक्टर ओम प्रकाश प्रजापति, पिंटू कुमार, एवं अन्य शामिल थे. ज्ञात हो कि पिछले दिनों सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने ऑटो में क्षमता से अधिक बच्चों को ढोये जाने पर चिंता जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. उपायुक्त के निर्देश पर ही शहर में ओवरलोड ऑटो एवं अन्य वाहनों की जांच की जा रही है. प्रशासन ने भी सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को ऐसे ऑटो में स्कूल नहीं भेजने की अपील की है जिसमें क्षमता से अधिक बच्चे ढोये जाते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version