लातेहार में किराये के मकान में रह रहा तस्कर अफीम के साथ गिरफ्तार

लातेहार में पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 690 ग्राम अफीम बरामद किया है.

By Kunal Kishore | July 1, 2024 7:45 PM
an image

बारियातू : लातेहार में पुलिस ने एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर बारियातू पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर फुलसू रोड़ स्थित बाजार टांड़ के समीप महेश यादव के घर में किरायेदार के रूप में रह रहे एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.

आरोपी के पास से 690 ग्राम अफीम बरामद

आरोपी पहचान संतोष राणा पिता स्व. जमुना राणा (ग्राम गड़गोमा, बारियातू) के रूप में की गयी. पुलिस ने तलाशी के क्रम में उसके मकान से 690 ग्राम अफीम (गद्दा) भी बरामद किया है. रविवार को उसे लातेहार जेल भेज दिया गया है. इस संबंध में थाना प्रभारी राजा दिलावर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को गुप्त सुचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के फुलसु रोड़ स्थित बाजारटांड़ के समीप महेश यादव के घर में किराये के मकान में संतोष राणा नाम का व्यक्ति रह रहा है.

किराये के मकान में रह कर रहा था नशे का कारोबार

किराये में रहकर वह अवैध रूप से अफीम की खरीद-बिक्री का धंधा कर रहा है. त्वरित कार्रवाई करने पर घर से भारी मात्रा में अफीम की बरामदगी हो सकती है. इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशुतोष सत्यम के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी के बाद संतोष राणा को किराये के मकान से दबोचा गया. जांच के क्रम में घर से कुल 690 ग्राम अफीम (गादा) बरामद किया गया .बारियातू थाना कांड संख्या 45/24 के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा दिया गया. छापामारी दल में सहायक अवर निरीक्षक निरज कुमार दुबे, प्रकाश चंद्र पाठक व पुलिस बल के जवान शामिल थे.

Also Read : लातेहार में पुलिस को उग्रवादियों के खिलाफ मिली बड़ी सफलता, 4 को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

Also Read : खूंटी में पुलिस ने एक माओवादी को किया गिरफ्तार, पोस्टर और बैनर बरामद

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version