चंदवा. स्थानीय कैथोलिक आश्रम परिसर में रविवार को संत जोसफ पर्व धूमधाम से मनाया गया. रविवार की सुबह फादर माइकल के नेतृत्व में मिस्सा अनुष्ठान कराया गया. यहां फादर फबियानुस सिंदूरिया, फादर अलफोंस, फादर मार्शल व फादर मरियानुस भी शामिल थे. इस दौरान बड़ी संख्या में विश्वासियों की भी मौजूदगी रही. मिस्सा पूजा के बाद सभी पल्ली के लोगों ने कैथोलिक सभा के सदस्यों का स्वागत किया. इस दौरान विश्वासी प्रार्थना सभा में शामिल हुए. अपने संदेश में फादर माइकल ने कहा कि संत जोसेफ बढ़ई का काम करते थे. वे मजदूरों के संरक्षक के रूप में संत कहे गये. इसे मजदूर दिवस व पिता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. इस दौरान लोगों ने प्रार्थना कर उन्हें नमन किया. मौके पर स्टीफन मिंज, सुमन सुनील सोरेंग, विनय खलखो, जगदीश एक्का, राजेश लकड़ा, कुलदीप लकड़ा, अनूप सर, सुधीर लकड़ा, फिलिप्स बागे समेत कैथोलिक सभा व महिला संघ की बसंती कच्छप, सुषमा तिर्की, इलिसबा नाग, सुशीला सोरेंग, सिस्टर नीलम, किरण लकड़ा, फतिमा एक्का, दोरोथिया खलखो, अंजेला सोरेंग, फूलजेंसिया टोप्पो समेत अन्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें