लातेहार ़ स्वच्छ रहो स्वस्थ रहो कार्यक्रम के तहत माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर हिंडालको कोल परियोजना द्वारा जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं स्वच्छता विभाग के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शोभना टोप्पो ने कहा कि किशोरियों के बीच मासिक धर्म को लेकर जागरूकता बढ़ाना आवश्यक है. सरकार इसके लिए कई कार्यक्रम चला रही है. जिला स्तर पर हिंडालको द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अर्चना कुमारी सिंह ने कहा कि बेटियों को सुरक्षित माहवारी के प्रति सजग करना बेहद जरूरी है. सैनिटरी पैड के उपयोग से संबंधित जानकारी और बीमारी के जोखिम को समझाने की दिशा में लगातार प्रयास होने चाहिए. हिंडालको चंदवा इकाई प्रमुख दीपक प्रसाद लेंका ने कहा कि शिक्षा विभाग, आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लगातार जागरूकता कार्यक्रम चल रहे हैं. चकला पंचायत में सैनिटरी पैड उत्पादन इकाई की जानकारी भी दी गयी. कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद, स्वच्छता विभाग के जिला समन्वयक शैलेंद्र कुमार, सीडीपीओ अनिता कुमारी, हिंडालको के महाप्रबंधक अनोमा बसु, एथलरिडा किसपोटा, एशियाई इंस्टिट्यूट फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट की मुख्य कार्यकारी प्रबंधक अनीता टोपनो, आयुष कुमार सिंह, मुकेश कुमार व संतोष कुमार समेत विभिन्न प्रखंड के महिला पर्यवेक्षिका व प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित थे. समापन पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत प्रतिभागियों के बीच पौधे वितरित किये गये.
संबंधित खबर
और खबरें