सर्पदंश से किशोर की मौत

सर्पदंश से किशोर की मौत

By SHAILESH AMBASHTHA | July 7, 2025 9:59 PM
feature

चंदवा़ प्रखंड के माल्हन पंचायत अंतर्गत गनियारी गांव स्थित प्रतापीटांड़ निवासी एतवा मुंडा के 16 वर्षीय पुत्र रूपेश मुंडा की मौत सर्पदंश से हो गयी. उसके निधन की सूचना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस संबंध में विधायक प्रतिनिधि विजय दुबे ने बताया कि शनिवार को घर पर ही उसे सांप ने डंस लिया था. इसकी जानकारी मिलने के बाद तत्काल एंबुलेंस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया. यहां प्राथमिकी उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया गया था. वहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गयी थी. अंत्यपरीक्षण के बाद सोमवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया. श्री दुबे ने परिजनों से मिलकर ढाढ़स बंधाया. परिजनों को हर संभव सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने की बात कही है. मुहर्रम पर चरकीटोंगरी में लगा मेला हेरहंज ़ प्रखंड के चिरू पंचायत अंतर्गत बड़ा रोहन, बिजरा, छोटा रोहन, डूमरटांड़ व घुटाम स्थित मुहर्रम कमेटी की पहल पर चरकीटोंगरी में सोमवार को मुहर्रम के मौके पर यौमे शहादत की याद में खेल-तमाशा प्रतियोगिता व मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पारंपरिक लाठी खेल के अलावे अन्य हैरतअंगेज करतब दिखाये गये. सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, श्रद्धांजलि सभा व आपसी भाईचारे को प्रोत्साहित करने वाले आयोजन किये गये. इससे पूर्व बीडीओ सह सीओ अमित कुमार, थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह पवैया, जिप सदस्य चंचला देवी, प्रमुख पार्वती देवी, उपप्रमुख विजय उरांव, विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र यादव व पंसस सारिका सिंह ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मुहर्रम कमेटियों ने अतिथियों को सम्मानित किया. अतिथियों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम क्षेत्रीय संस्कृति का जीवंत उदारहण है. कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व उपप्रमुख मो जनाब अंसारी, मो जलाल अंसारी, मो सलमान ने किया. मौके पर शिव कुमार टैचुन के अलावे काफी संख्या में लोग मौजूद थे. बेहतर प्रदर्शन करनेवालों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version