दस दिवसीय गैर आवासीय आइटीसी का प्रशिक्षण संपन्न

जिले के विभिन्न प्रखंडों में कार्यरत शिक्षकों का दस दिवसीय गैर आवासीय आइटीसी का प्रशिक्षण उत्क्रमित उच्च विद्यालय करकट में मंगलवार को संपन्न हो गया.

By VIKASH NATH | May 21, 2025 11:12 PM
an image

तसवीर-21 लेट-1 उपस्थित शिक्षक लातेहार. जिले के विभिन्न प्रखंडों में कार्यरत शिक्षकों का दस दिवसीय गैर आवासीय आइटीसी का प्रशिक्षण उत्क्रमित उच्च विद्यालय करकट में मंगलवार को संपन्न हो गया. टेलिकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (टीसीआईएल) द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण में मास्टर प्रशिक्षक नीरज कुमार साव एवं तबस्सुम प्रवीण के द्वारा सभी शिक्षकों को कंप्यूटर संचालन का उद्देश्य, स्मार्ट क्लास का संचालन, लैब का उपयोग, इंटरनेट की जानकारी और बच्चो को कंप्यूटर में कैसे दक्ष करें आदि की जानकारी दी गयी. इस दौरान प्रशिक्षुओं के बीच कंप्यूटर से संबंधित किताब भी प्रदान किया गया. प्रशिक्षण लेनेवाले शिक्षक व शिक्षिकाओं में उमा कुमारी, सुचिता मिंज, ज्ञान प्रभा मिंज, अतुल कुमार, मीना देवी, फ्लोरा मिंज, पूनम क्लित्ता कुजूर, मंजू शांति आइंद, पंकज कुमार, प्रकाश, पवन कुमार, पवन कुमार यादव, महाभारत भगत, विनोद कुमार सिंह, सुरेंद्र महतो, रोहिणी लाल रजक, सुबेश्वर उरांव, जितेंद्र यादव, धनंजय कुमार व देवेंद्र कुमार दुबे आदि का नाम शामिल है. प्रशिक्षण संपन्न होने पर सभी ने कहा कि प्रशिक्षण से प्राप्त अनुभवों को अपने-अपने विद्यालयों के बच्चों के बीच साझा कर उन्हें कंप्यूटर में दक्ष करने का प्रयास करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version