बरवाटोली पंचायत के बेतर गांव में बेतर ओपी का उदघाटन पर बोले डीआइजी फोटो : 1 चांद 5 : दीप प्रज्जवलित करते अतिथि. 1 चांद 6 : अधिकारी को दिया गया गॉड ऑफ ऑनर. 1 चांद 7 : विधायक प्रतिनिधि राजू उरांव. प्रतिनिधि चंदवा. रविवार को चंदवा प्रखंड अंतर्गत बरवाटोली पंचायत के बेतर गांव में बेतर ओपी का उदघाटन मुख्य अतिथि पलामू प्रक्षेत्र के डीआईजी नौशाद आलम, विशिष्ट अतिथि उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता व पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने किया. इससे पूर्व पुलिस जवानों ने डीआइजी श्री आलम को गॉड ऑफ ऑनर दिया. विधि विधान से ओपी परिसर में पूजा-अर्चना कर भवन प्रवेश किया गया था. डीआइजी श्री आलम ने कहा कि अपराध व उग्रवाद पर अंकुश लगाकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करना ही बेतर ओपी का उद्देश्य है. बरवाटोली व लाधुप पंचायत के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. कहा कि यह क्षेत्र उग्रवाद प्रभावित रहा है. सरकार की उग्रवाद नियंत्रण नीति से प्रभावित होकर उग्रवादी समाज की मुख्य धारा में जुड़ें. विश्वास दिलाया कि अब यहां के लोगों को शीघ्र न्याय मिलेगा. ओपी अपने उद्देश्यों पर खरा उतरेगा. उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि यहां के लोगों को इस ओपी का लाभ मिलेगा. कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने कहा कि चंदवा थाना क्षेत्र का एरिया बहुत बड़ा है. ओपी खुलने से दो पंचायत के कुल 15 गांव के लोगों को लाभ मिलेगा. भौगोलिक स्थिति के कारण इस क्षेत्र में कानून व्यवस्था संचालन में कठिनाई होती थी. यह इलाका रांची जिले से सटा है. चंदवा थाना से इसकी दूरी करीब 45 किमी है. लंबे समय से यहां के लोगों की मांग अब पूरी हो रही है. उम्मीद करता हूं कि यहां की लोग इसे अवसर के रूप में लेंगे. यहां पदस्थापित पहले ओपी प्रभारी किशोर मुंडा जन आकांक्षाओं पर खरा उतरेंगे. मौके पर एसडीपीओ बालूमाथ बिनोद रवानी, एसडीपीओ लातेहार अरविंद कुमार के अलावे बीडीओ चंदन प्रसाद, सीओ जयशंकर पाठक, प्रमुख मनीष उरांव, पुलिस निरीक्षक रंधीर कुमार सिंह, मुखिया शकुंतला देवी, विधायक प्रतिनिधि राजू उरांव समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी व आसपास गांव के लोग मौजूद थे. ओपी खुलना सपनों जैसा : राजू कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रतिनिधि सह पूर्व पंसस राजू उरांव ने कहा कि बेतर गांव में ओपी का खुलना सपनों जैसा है. पहले हमें किसी प्रकार की समस्या के लिए चंदवा जाना पड़ता था. अब गांव में ही हर तरह की समस्या व थाना संबंधी कार्य संपन्न होंगे. निश्चित ही अपराध पर अंकुश रहेगा. क्षेत्र के लोगों का विकास होगा. मुखिया शकुंतला देवी ने कहा ओपी का लाभ हमें मिलेगा. अब हर तरह की समस्या यहां सुलझाई जायेगी. नये ओपी प्रभारी किशोर मुंडा ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी मिली है. वे उसपर खरा उतरने का कार्य करेंगे. ग्रामीणों की समस्या दूर करने का प्रयास होगा.
संबंधित खबर
और खबरें