वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करना ही कार्यक्रम का उद्देश्य

भारतीय रिजर्व बैंक रांची के तत्वावधान में प्रखंड मुख्यालय में क्षेत्र स्तरीय वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By DEEPAK | August 1, 2025 10:44 PM
an image

महुआडांड. भारतीय रिजर्व बैंक रांची के तत्वावधान में प्रखंड मुख्यालय में क्षेत्र स्तरीय वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय रिजर्व बैंक झारखंड के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन प्रसाद सिंह ने वित्तीय समावेशन, वित्तीय साक्षरता, बैंकिंग ओम्बड्समैन योजना तथा आम लोगों के व्यापक वित्तीय हित से जुड़ी कई योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, स्टैंड-अप इंडिया योजना की जानकारी दी और डिजिटल बैंकिंग से लोगों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि वित्तीय साक्षरता एक ऐसा विषय है, जो हमारे जीवन के प्रत्येक पहलू को प्रभावित करता है. हमारे समाज के समग्र विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. वित्तीय साक्षरता का अर्थ है अपने धन के बारे में समझदारी से सोचना और उसका कुशलतापूर्वक प्रबंधन करना तथा अपने वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करना है. यह केवल धन अर्जित करने के बारे में नहीं है, बल्कि उसका सही तरह से उपयोग करने, बचाने, निवेश करने और जोखिमों से बचने के बारे मे आवश्यक ज्ञान एवं सजगता है. इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, झारखंंड राज्य ग्रामीण बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा प्रखंड के कई बैंकों के शाखा प्रमुख मौजूद थे. कार्यक्रम में प्रतिभागियों के बीच प्रश्नोत्तरी सत्र के माध्यम से वित्तीय समावेशन व वित्तीय साक्षरता संबंधी जानकारी दी गयी. उपस्थित स्वयं सहायता समूहों ने बैंकों के साथ लेन-देन संबंधी अपने सकारात्मक अनुभवों को साझा करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक की इस पहल के लिए धन्यवाद दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version