बालूमाथ. बालूमाथ के आंबेडकर नगर में रहनेवाला वृक्ष गंझू मजदूरी करने चेन्नई गया था, लेकिन दो साल बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला है. वह जाने के बाद वापस घर लौटा ही नहीं. वृक्ष गंझू के वापस घर नहीं लौटने से परिवार के लोग चिंतित हैं. पत्नी अनहोनी होने की आशंका जता रही है. इस मामले को लेकर मजदूर की पत्नी उर्मिला देवी ने बालूमाथ थाना में आवेदन दिया है और उसे बाहर भेजनेवाले दलाल पर कानूनी कार्रवाई की मांग और पति के सकुशल वापस लाने की गुहार लगायी है. दर्ज आवेदन के अनुसार उसके पति वृक्ष गोपी को बालूमाथ के मुरपा गांव निवासी दलाल मंसूर मियां मजदूरी दिलाने के नाम पर अपने साथ करीब दो वर्ष पूर्व 2023 चेन्नई लेकर गया था. इसके बाद वृक्ष बीच रास्ते से ही गुम हो गया. मंसूर मियां से पूछने पर वह बार-बार कहता है कि वह वहां काम कर रहा है. जल्द वापस लौटेगा, लेकिन उसकी कोई खबर नहीं है. दलाल उसका कोई पता भी नहीं दे रहा है. पत्नी के अनुसार मंसूर मियां के घर जाकर पूछने पर वह मारपीट की धमकी दे रहा है. जाने पर उसने अपने घर से भगा दिया. पीड़िता ने बालूमाथ थाना पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है.
संबंधित खबर
और खबरें