आंधी से गिरी स्कूल की चहारदीवारी

प्रखंड मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में बुधवार की दोपहर तेज आंधी और तूफान से क्षेत्र का जनजीवन प्रभावित हो गया.

By ANUJ SINGH | May 22, 2025 8:29 PM
an image

बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में बुधवार की दोपहर तेज आंधी और तूफान से क्षेत्र का जनजीवन प्रभावित हो गया. हालांकि बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. आंधी-तूफान से रेलवे कॉलोनी के प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालय व पूर्व एटीपी स्कूल की चहारदीवारी टूटकर गिर गयी, जिससे कई कमरे क्षतिग्रस्त हो गये इसके अलावा पहाड़ी मंदिर दूरजागीन मंदिर के सामनेवाले रोड पर विशाल पेड़ के गिर जाने से मार्ग बाधित हो गया. वहीं क्षेत्र में विद्युत सेवा प्रभावित हुई. पूर्व रेल कर्मी का आरएन चौधरी का मोटर ध्वस्त हो गया. वहीं गैरेज में रखी कार क्षतिग्रस्त होने से बच गयी. रेलवे कॉलोनी में दर्जनों पेड़ गिर जाने के कारण आवागमन प्रभावित हाे गया. हालांकि देर रात विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गयी. दूसरी ओर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आधी-तूफान से कई घरों को नुकसान पहुंचा. वज्रपात से केड पंचायत में तीन मवेशियों की मौत हो गयी. बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने सभी मुखिया और पंचायत सेवक को आंधी तूफान से हुए नुकसान का आकलन करने का निर्देश दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version