
चंदवा. मेन रोड से देवी मंडप होते हुए मोदी मैदान तक जानेवाली सड़क की स्थिति जर्जर है. मिट्टी-मोरम की बनी इस सड़क पर दर्जनों छोटे-बड़े गड्ढे उभर आये हैं. बारिश का पानी इन गड्ढों में भरा हुआ है. आये दिन लोग इसमें गिरकर घायल हो रहे थे. जब सभी प्रशासनिक वायदे फेल हो गये, तो स्थानीय ग्रामीणों ने खुद श्रमदान कर पथ की मरम्मत की बीड़ा उठायी. शुक्रवार को ग्रामीणों ने श्रमदान कर इसकी मरम्मत की. ग्रामीणों के अनुसार वर्ष 2014 में मोदी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा थी. इसे लेकर पथ की मरम्मत की गयी थी. 15 वर्ष बाद भी इस मिट्टी-मोरम पथ की मरम्मत नहीं हुई. बताया कि गैस गोदाम के कारण भी सड़क की स्थिति दयनीय हुई है. इसका नेतृत्व सेवानिवृत शिक्षक फौदार राम के अलावा सूरज कुमार यादव व रमेश राम कर रहे थे. श्रमदान करनेवाले में देवी मंडप मुहल्ले के दर्जनों ग्रामीण महिला-पुरष व बच्चे शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है