डायन प्रथा, अंधविश्वास व घरेलू हिंसा से बचने की है जरूरत : सुनील दत द्विवेदी

डायन प्रथा, अंधविश्वास व घरेलू हिंसा से बचने की है जरूरत : सुनील दत द्विवेदी

By SHAILESH AMBASHTHA | July 20, 2025 8:51 PM
an image

चंदवा़ प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में रविवार को मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय सुनील दत्त द्विवेदी उपस्थित थे. उनके साथ बीडीओ चंदन कुमार एवं सीओ जयशंकर पाठक ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. बीडीओ व सीओ ने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में संचालित योजनाओं की जानकारी दी.श्री द्विवेदी ने कहा कि कोर्ट द्वारा नि:शुल्क कानूनी सहायता दी जाती है, लेकिन जानकारी के अभाव में ग्रामीण इसका लाभ नहीं ले पाते. उन्होंने वाद-विवाद, भूमि विवाद, झगड़े और अन्य मामलों में कानूनी मदद लेने की आवश्यकता पर बल दिया. बच्चियों की शिक्षा, घरेलू हिंसा, साइबर फ्रॉड, चाइल्ड ट्रैफिकिंग और झाड़फूंक, डायन प्रथा जैसे अंधविश्वासों से दूर रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि भ्रूण जांच कराने वाले अवैध क्लिनिक को बंद करवाएं और झूठे मुकदमों से बचें. शिविर में दीपज्योति, शक्ति और शिवशक्ति सखी मंडल को छह-छह लाख रुपये का ऋण प्रदान किया गया. संचालन प्रखंड कर्मी लव कुमार ने किया. मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंदन कुमार, सीआइ महेश सिंह, राजस्व कर्मचारी मुनेश्वर गंझू, प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार, पीएलवी सविता दास, हिमांशु कुमार, रणधीर कुमार के अलावे काफी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष व कर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version