लातेहार. लातेहार उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की ओर से जनजातीय समुदाय के उत्थान के लिए केंद्र सरकार को भेजे गये प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गयी है. इसके तरह जिले में पांच स्थानों पर मल्टीपरपस सेंटर (एमपीसी) खोले जाने की बात कही गयी है. एमपीसी खोले जाने से आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों के लोगों को एक ही छत के नीचे सारी सुविधा मिलेगी. लातेहार प्रखंड के नरेशगढ़ एवं कोने, मनिका प्रखंड के रेवतखुर्द, गारू प्रखंड के हेनार एवं बरवाडीह प्रखंड के हेन्देहास गांव में एमपीसी की स्थापना की जायेगी. इसके लिए केंद्र सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय से मंजूरी मिल गयी है. यह केंद्र प्रधानमंत्री न्याय व मान योजना के तहत खोले जायेंगे. जिले के उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने इसका प्रस्ताव केंद्रीय जनजातीय मंत्रालय को भेजा था. इन केंद्र में एक ही छत के नीचे शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, कौशल विकास, सामाजिक सुरक्षा और शासन से जुड़ी सेवाएं मिलेगी. इसका उद्देश्य आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों को आत्मनिर्भर बनाना और मुख्यधारा से जोड़ना है. प्रत्येक केंद्र में डिजिटल सुविधा, चिकित्सा सहायता, प्रशिक्षण केंद्र, ग्राम सभा हॉल और सरकारी योजनाओं की जानकारी व लाभ देने के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये जायेंगे. इन केंद्रो की आधारभूत ढांचा स्थानीय जनजातीय समुदाय की भागीदारी से तैयार होगी. आइटीडीए परियोजना निदेशक प्रवीण कुमार गागराइ ने कहा कि मल्टीपरपस सेंटर से जनजातीय क्षेत्रों में रहनेवाले लोगों में सामाजिक और आर्थिक बदलाव आयेगा.
संबंधित खबर
और खबरें