लातेहार. जिला मुख्यालय से होकर गुजरने वाली एनएच-75 के किनारे जिला प्रशासन की ओर से सड़क को बराबर करने के लिए पत्थर मिला डस्ट डाला गया है. इसके उड़ते धूलकण से जिला मुख्यालय के लोग परेशान हैं. सुबह से शाम तक वाहनों के परिचालन से लोगों का पैदल चलना तक दूभर हो गया है. उड़ते धूलकण से राहगीर समेत सड़क किनारे के दुकानदार भी परेशान हैं. विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन ने शहर के लोगों की सुविधा को लेकर फ्लैंक भरने का काम किया है, लेकिन गिट्टी भरे डस्ट गिराये जाने से परेशानी बढ़ी है. उन्होंने उपायुक्त से पानी छिड़काव की मांग की है. भाजपा नेता पवन कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से गिट़्टी मिला डस्ट गिराये जाने से लोगो की परेशानी बढ़ गयी है. प्रखंड कार्यालय से एसबीआइ तक सड़क के किनारे डस्ट गिराया गया है. उन्होंने उपायुक्त से उचित पहल करने की मांग की है. दुकानदार संजीत कुमार ने कहा कि धूल से दुकानदारी करने में परेशानी हो रही है. लगातार पानी छिड़काव करने की जरूरत है.
संबंधित खबर
और खबरें