बालूमाथ़ शनिवार देर शाम तथा रविवार को बालूमाथ तथा बारियातू प्रखंड में दो लोगों को सांप ने डंस लिया. पहली घटना प्रखंड मुख्यालय स्थित दिवाकर नगर में हुई. यहां सर्पदंश से एक युवक अचेत हो गया. जानकारी के अनुसार नवीन कुमार पिता मुनेश्वर लोहरा किसी काम से अपने घर के बाहर निकला. इसी दौरान एक विषैला सर्प से डंस लिया. कुछ देर के बाद वह अचेत हो गया. घटना के बाद परिजनों ने उसे अचेतावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. यहां सीएचओ वकार अहमद ने उसका प्राथमिक उपचार किया. दूसरी घटना बारियातू थाना अंतर्गत फुलसू गांव में हुई. शनिवार देर शाम यहां एक सांप के डंसने से रामू कुमार पिता बिगन भुइयां अचेत हो गया. इसके बाद परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालूमाथ पहुंचे. यहां चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि रामू अपने घर में जमीन पर सोया था, इसी दौरान करैत सांप ने उसे डंस लिया. महिला से भिड़ी शराबी महिला, सर फटा
संबंधित खबर
और खबरें