लातेहार. फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर समुदाय स्तर पर जागरूकता अभियान तेज कर दिया गया है. इसी को लेकर पिरामल फाउंडेशन के अमरेंद्र कुमार व नवीन प्रभात ने संत जेवियर कैथोलिक चर्च एवं सीजीएम चर्च में विशेष जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. उन्होंने बताया कि यह अभियान जिले में आगामी 10 से 25 अगस्त तक चलाया जायेगा. मौके पर चर्च के फादर व लोगों को फाइलेरिया की रोकथाम एवं दवा सेवन के महत्व की जानकारी दी गयी. फादर द्वारा चर्च समुदाय से अपील की गयी कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें और दवा का सेवन अनिवार्य रूप से करें. पिरामल फाउंडेशन के श्री कुमार ने बताया कि फाइलेरिया, दीर्घकालिक विकलांगता का एक प्रमुख कारण है. यह संक्रमण लिम्फैटिक सिस्टम को नुकसान पहुंचाता है. फाइलेरिया रोग से क्षेत्र को मुक्त करने के लिए सभी लोगों की सहभागिता जरूरी है. उन्होंने दवा का सेवन करने के साथ सभी लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की बात कही. दो साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को दवा नहीं खिलाने की हिदायत दी गयी. मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें