
चंदवा/बालूमाथ. सुहागिनों ने सोमवार को पति की लंबी उम्र की कामना को लेकर वट वृक्ष की पूजा-अर्चना की. चंदवा में सुहागिनें सोलह श्रृंगार कर वट वृक्ष की पूजा-अर्चना की और अखंड सौभाग्य की कामना की. वट वृक्ष में कच्चा धागा लपेटकर मन्नतें मांगी. विधि विधान से पूजा कर सावित्री-सत्यवान की कथा सुनी. सुबह से ही पूजा को लेकर महिलाओं ने विशेष तैयारी की थी. नव विवाहिताओं में पूजा को लेकर अलग ही उमंग था. थाना टोली स्थित वट वृक्ष में सुगाहिनों की भारी भीड़ दिखी. पंडित योगेश उपाध्याय, पंडित गोपाल वैद्व समेत अन्य पुरोहितों ने सुहागिनों को पूजा करवाया. कथा सुनायी. पूजा के बाद पति के आर्शीवाद लेकर सुहागिनों ने व्रत तोड़ा. उधर, बालूमाथ प्रखंड में कन्या मवि परिसर, देवी मंडप बड़का बालूमाथ, टमटमटोला, दिवाकर नगर, शेरेगड़ा, बालू, बसिया, नगड़ा, झाबर समेत दर्जनों गांवों में सुहागिनों ने वट वृक्ष की पूजा कर पति की लंबी आयु की कामना की. पंडित कामेश्वर नाथ वैद्व, पंडित दीपक मिश्रा, पंडित देवांश पांडेय, पंडित अमरनाथ मिश्रा समेत अन्य ने पूजा संपन्न कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है