हेरनहोपा गांव में अमानत नदी पर पुल निर्माण के लिए हुई मापी, ग्रामीण खुश

हेरनहोपा गांव में अमानत नदी पर पुल निर्माण के लिए हुई मापी, ग्रामीण खुश

By SHAILESH AMBASHTHA | July 1, 2025 10:39 PM
an image

बारियातू़ प्रखंड क्षेत्र के बालूभांग पंचायत अंतर्गत हेरनहोपा गांव में अमानत नदी पर पुल निर्माण को लेकर मंगलवार को मापी का कार्य किया गया. जिप सदस्य रमेश राम और विधायक प्रतिनिधि देवनंदन प्रसाद के नेतृत्व में तवास्ते एंजीटेक कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड की टीम ने पुल निर्माण के संभावित स्थल की मापी की. मापी के बाद स्थानीय ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया. ग्रामीणों ने कहा कि वे वर्षों से यहां पुल की मांग कर रहे थे. अमानत नदी पर पुल नहीं होने से बारिश के दिनों में हमारी परेशानी बढ़ जाती है. यह नदी लातेहार और चतरा जिला के सीमाने पर है. यहां पुल निर्माण से लोगों को सहूलियत मिलेगी. मौके पर ग्रामीण इंद्रजीत यादव, संजय यादव, अजय यादव, मिथिलेश कुमार, प्रमोद यादव, पंकज यादव, विनोद यादव, योगेश यादव, अमन यादव, जगदीश राम, मुन्ना यादव, किशोर यादव, धानो मोची, ललन यादव, देवेश रंजन, रितेश यादव, बिरजू यादव, महेश यादव, मुकेश यादव, टिकेत यादव, बिशु यादव, तुलसी देवी, मंजू देवी, समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. पोखरी मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के जेनरल खलीफा बने अरशद उल कादरी

बेतला. बरवाडीह प्रखंड के पोखरी कला में मुहर्रम मनाने को लेकर स्थानीय लोगों की बैठक मो सुभानी की अध्यक्षता में बरामदा चौक पर हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में हाजी मुमताज अली मौजूद थे. इस दौरान सरकार के गाइडलाइन के तहत शांति पूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में सर्वसम्मति से अरशद उल कादरी को जेनरल खलीफा के रूप में चयन किया गया. वहीं, नायब खलीफा पोखरी कलां के एनुल होदा, सरईडीह के सदर आफताब आलम, इस्लामपुर के सिकंदर अंसारी, पोखरी खुर्द के वजीर अंसारी, बगीचा के नबीजान अंसारी को बनाया गया. जबकि समीउल्लाह अंसारी, हदीस अंसारी, मंसूर आलम, समसुल अंसारी, एनुल अंसारी, दानीश आलम, प्यारे हसन, अफजल अंसारी, एनामुल हक, अख्तर हुसैन, इस्माइल अंसारी (बागीचा), सुहेल अंसारी (टड़ियांही कुटमू), तबारक हुसैन (लालीमाटी), दिलावर अंसारी, एनामुल अंसारी, महबूब आलम, दानीस अंसारी सहित अन्य लोगों को नायब खलीफा बनाया गया. बैठक में कर्बला कमेटी के सदर मो हारून, सेक्रेट्री मोजिबुल रहमान उर्फ मुन्ना के साथ सैयदना कमेटी के सेक्रेट्री रशीद आलम, जमाले तैयबा कमेटी के सदर रिजवानुल हक को सम्मानित किया गया. वहीं, सभी पदाधिकारियों की पगड़ी पोशी की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version