जीलिंग गांव में ग्रामीणों ने सड़क पर धानरोपनी की, सड़क बनाने की मांग

जीलिंग गांव में ग्रामीणों ने सड़क पर धानरोपनी की, सड़क बनाने की मांग

By SHAILESH AMBASHTHA | July 17, 2025 9:43 PM
an image

चंदवा़ प्रखंड के हुटाप पंचायत अंतर्गत जीलिंग गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है. आलम यह है कि आजादी के इतने दशक बीत जाने के बावजूद गांव में पक्की सड़क तक नहीं बन पायी है. कीचड़ युक्त सड़क पर चलना ग्रामीणों की मजबूरी है. अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने जीलिंग गांव की सुध नहीं ली है. ग्रामीणों ने गुरुवार को गांव तक जानेवाले कच्ची सड़क में धानरोपनी कर सरकार, प्रशासन, जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित कराया है. ग्रामीण आशीष गंझू, मुटुर गंझू, रामदेव गंझू, लोचन गंझू, लहशु गंझू, शंकर गंझू, सुरेश लोहरा, रतन गंझू ने बताया कि गांव की करीब एक किमी सड़क पूरी तरह कीचड़मय हो गयी है. साइकिल-मोटरसाइकिल तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल है. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार सड़क बनाने की मांग वे कर चुके हैं, लेकिन उनकी सुननेवाला कोई नहीं है. हर वर्ष गांव के लोग ही श्रमदान कर इस सड़क की मरम्मत कर इसे चलने योग्य बनाते हैं, बारिश के बाद यह सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है. ग्रामीणों ने विधायक प्रकाश राम, उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता से एनएच-75 से जीलिंग गांव तक पक्की सड़क बनवाने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version