बेतला. 18 और 19 जून को हुई भारी बारिश के बाद पुनः सोमवार को बेतला क्षेत्र में भारी बारिश हुई. करीब दो घंटे तक हुई लगातार बारिश से जहां सभी जलाशयों में पानी भर गया. वहीं लोग जहां-तहां पानी से बचने के लिए दुबके रहे. इस दौरान बिजली की कड़क और झमाझम बारिश के कारण कुटमू चौक पर लगने वाला साप्ताहिक बाजार प्रभावित हुआ. सब्जी विक्रेता सहित अन्य दुकानदारों को बारिश के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई दुकानदार अपनी सब्जी के साथ वापस घर लौट गये. वहीं कुछ दुकानदार पानी के बीच भी अपने सामान को बचाने में जुटे रहे. दुकानदारों ने बताया कि बारिश के कारण बहुत कम संख्या में खरीदार पहुंचे जिससे उन्हें हजारों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर लगा बरवाडीह. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत प्रखंड के केड़ पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. शिविर में जनजातीय लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया. मौके पर बीडीओ ने कहा कि जनजातीय समुदायों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है. शिविर में सभी विभागों के स्टाॅल लगाकर लोगों को जागरूक करने के साथ तत्काल लाभ दिया जा रहा है. शिविर में अलग-अलग विभागों के स्टॉल पर 200 से अधिक आवेदन मिले. इसमें आयुष्मान भारत कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाणपत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, एकपीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान, जनधन खाता, बीमा कवरेज, सामाजिक सुरक्षा के तहत वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन के आवेदन प्राप्त हुए. सिकल सेल एनीमिया सहित अन्य रोगों के मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. शिविर के दौरान गोदभराई भी करायी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें