मनिका. प्रखंड के बड़काडीह पंचायत के कुमंडीह गांव निवासी राजमोहन यादव की पत्नी प्रेमा देवी रविवार को कुमंडीह नाला में बह गयी. जिससे परिजन परेशान है. परिजन प्रेमा देवी की खेजबीन में जुटे हैं लेकिन उसका अब तक कहीं पता नहीं चल सका है. राजमोहन यादव ने बताया कि उसकी पत्नी रविवार को कुमंडीह नाला पार कर रही थी. तभी अचानक नाला में बाढ़ आ गया और वह पानी के तेज बहाव मे बह गयी. प्रेमा देवी की तलाश में परिजनों के अलावा आसपास के ग्रामीण लगे हुए हैं लेकिन उसका अभी तक पता नहीं चल सका है. समाचार लिखे जाने तक प्रेमा देवी का पता नहीं चल सका है. वज्रपात की चपेट में आने से भैंस की मौत हेरहंज ़ रविवार की देर शाम प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजारटांड़ तालाब के समीप वज्रपात की चपेट में आने से योगेंद्र यादव पिता ननकू यादव की दुधारू भैंस की मौत हो गयी. घटना तब हुई जब योगेंद्र के पिता ननकू यादव मवेशियों को चराने ले गये थे. ननकू यादव अपने आधा दर्जन भैंस को लेकर तालाब के समीप चराने गये थे. इसी दौरान अचानक मौसम बदला. तेज गर्जना के साथ वज्रपात होने से भैंस चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. अन्य मवेशी इसमें बच गये. पशु मालिक व उनका परिवार घटना के बाद से शोक में है. किसान ने बताया कि भैंस उनके घर की आर्थिक रीढ़ थी. दूग्ध उत्पादन कर वह अपने परिवार का पालन करता था. उसकी मौत से उसे बड़ी क्षति हुई है. प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है.
संबंधित खबर
और खबरें