छिपादोहर से हेहेगढ़ा तक रेल लाइन बिछाने काम नहीं हुआ शुरू

सोन नगर-पतरातू तीसरी लाइन परियोजना के तहत पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) की कोर एरिया से रेलवे लाइन को डायवर्ट करने और पांच वर्ष से अधिक समय तक काम रोके जाने के बाद वित्तीय भार बढ़ गया है.

By VIKASH NATH | May 21, 2025 11:03 PM
an image

पीटीआर के कोर एरिया से रेलवे लाइन को डायवर्ट करने और देरी के कारण बढ़ गया वित्तीय बोझ, मामला अब रेलवे बोर्ड में है लंबित

तीसरी लाइन शुरू होने पर वन विभाग ने आपत्ति जतायी

संतोष कुमार.

ज्ञात हो कि छह वर्ष पूर्व सोननगर से पतरातू तक बिछाये जाने वाले रेलवे लाइन पर छिपादोहर और हेहेगडढ़ा स्टेशन के बीच रेल लाइन बिछाने के लिए रेलवे विकास निगम लिमिटेड ने पीटीआर प्रबंधन से एनओसी मांगी थी, जिस पर वन प्रबंधन ने थर्ड रेल लाइन के साथ ही पूर्व से मौजूद दोनों रेल लाइनों से वन एवं वन्यजीवों के बुरी तरह से प्रभावित होने का हवाला देकर आपत्ति दर्ज करायी थी. जिसके बाद जिसके बाद मामला नेशनल वाइल्डलाइफ बोर्ड में पहुंचा, जहां थर्ड लाइन के साथ-साथ पहले से बिछे हुए दो रेल लाइन को डायवर्ट करने को कहा गया. पलामू टाइगर रिजर्व और रेलवे विकास निगम लिमिटेड ने संयुक्त रूप से रेल लाइन डायवर्ट करने को लेकर सर्वे भी किया गया था. सभी तरह की रिपोर्ट और कुछ शर्तों के आधार पर पीटीआर प्रबंधन ने रेलवे बोर्ड को भेजा है .

कभी वन विभाग, तो कभी रेलवे के कारण लटका रहा मामला

क्या कहते हैं डिप्टी डायरेक्टर:

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version