संदिग्ध हालात में युवक की मौत, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

संदिग्ध हालात में युवक की मौत, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

By SHAILESH AMBASHTHA | July 30, 2025 10:51 PM
an image

लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के पतरियाचोटाग में सड़क किनारे एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया. मृतक की पहचान कमलदेव उरांव (46 वर्ष), ग्राम जेर निवासी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मृतक नावागढ़ के बाजारटांड़ स्थित डीलर रीता देवी के निर्माणाधीन मकान में रात्रि प्रहरी का कार्य करता था. मंगलवार देर शाम वह उसी मकान में ठहरा हुआ था. रात में वह खून से लथपथ अवस्था में सड़क किनारे पड़ा मिला. स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी. प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे मेदनीनगर रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृतक के चचेरे भाई राजेश उरांव और जगदेव उरांव ने घटना को हत्या करार देते हुए कहा कि यदि यह सड़क दुर्घटना होती, तो शरीर पर कई जगह चोट के निशान होते. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना जैसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. कांवरिया का जत्था देवघर रवाना

बेतला. बेतला के कुटमू गांव से करीब दो दर्जन कांवरियों का जत्था बुधवार को देवघर के लिए रवाना हुआ. जत्था में शामिल लोगों ने कुटमू मोड़ शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद अपनी यात्रा की शुरुआत की. जत्था में शामिल विनोद पासवान, धर्मेंद्र प्रसाद, जय गोविंद विश्वकर्मा, योगेंद्र विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा ने बताया कि क्षेत्र की सुख-शांति और उन्नति के लिए प्रार्थना करेंगे. कुटमू मोड़ पर उपस्थित लोगों ने सभी कांवरियों का स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version