लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के पतरियाचोटाग में सड़क किनारे एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया. मृतक की पहचान कमलदेव उरांव (46 वर्ष), ग्राम जेर निवासी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मृतक नावागढ़ के बाजारटांड़ स्थित डीलर रीता देवी के निर्माणाधीन मकान में रात्रि प्रहरी का कार्य करता था. मंगलवार देर शाम वह उसी मकान में ठहरा हुआ था. रात में वह खून से लथपथ अवस्था में सड़क किनारे पड़ा मिला. स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी. प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे मेदनीनगर रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृतक के चचेरे भाई राजेश उरांव और जगदेव उरांव ने घटना को हत्या करार देते हुए कहा कि यदि यह सड़क दुर्घटना होती, तो शरीर पर कई जगह चोट के निशान होते. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना जैसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. कांवरिया का जत्था देवघर रवाना
संबंधित खबर
और खबरें