बरवाडीह. प्रखंड के छिपादोहर थाना क्षेत्र के हरातू पंचायत निवासी रतन सिंह (35) की कुआं मे डूबने से मौत हो गयी. पंचायत के जनेश्वर सिंह ने बताया कि घटना के पीछे घरेलू विवाद है. उन्होंने बताया कि शनिवार की रात रतन सिंह का अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. रतन सिंह नशे की हालत में था और उसने अपनी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया और अपनी पत्नी पर हमला कर उसे घायल कर दिया. इस घटना के बाद रतन सिंह गांव से फरार हो गया और लात पंचायत की ओर भाग गया. ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले करने की योजना बनायी थी, लेकिन डर के मारे रतन सिंह ने अपने ही कुएं में छलांग लगा दी. ग्रामीणों ने उसे बचाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन नशे की हालत में होने के कारण वह डूब गया और जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर छिपादोहर थाना प्रभारी यकीन अंसारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. तिरंगा यात्रा को लेकर भाजपा की कार्यशाला आज
संबंधित खबर
और खबरें