कुआं मे डूबने से युवक की मौत

कुआं मे डूबने से युवक की मौत

By SHAILESH AMBASHTHA | August 5, 2025 8:53 PM
an image

बरवाडीह. प्रखंड के छिपादोहर थाना क्षेत्र के हरातू पंचायत निवासी रतन सिंह (35) की कुआं मे डूबने से मौत हो गयी. पंचायत के जनेश्वर सिंह ने बताया कि घटना के पीछे घरेलू विवाद है. उन्होंने बताया कि शनिवार की रात रतन सिंह का अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. रतन सिंह नशे की हालत में था और उसने अपनी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया और अपनी पत्नी पर हमला कर उसे घायल कर दिया. इस घटना के बाद रतन सिंह गांव से फरार हो गया और लात पंचायत की ओर भाग गया. ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले करने की योजना बनायी थी, लेकिन डर के मारे रतन सिंह ने अपने ही कुएं में छलांग लगा दी. ग्रामीणों ने उसे बचाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन नशे की हालत में होने के कारण वह डूब गया और जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर छिपादोहर थाना प्रभारी यकीन अंसारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. तिरंगा यात्रा को लेकर भाजपा की कार्यशाला आज

चंदवा़ हर घर तिरंगा अभियान 2025 को लेकर भाजपा की एक दिनी कार्यशाला बुधवार को स्थानीय पथ निर्माण विश्रामागार परिसर में आयोजित होगी. कार्यशाला में मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष सह मंडल प्रभारी राकेश दुबे मौजूद रहेंगे. कार्यशाला में प्रदेश व जिला के पदधारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, मंडल अंतर्गत सभी पदाधिकारी के अलावे पंचायत अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, संयोजक, सह संयोजक को आमंत्रित किया गया है. तिरंगा यात्रा की सफलता को लेकर मंडल प्रभारी व पंचायत प्रभारियों को कार्यभार भी सौंपा जायेगा. उक्त जानकारी मंडल महामंत्री दीपक निषाद ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version