लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के मोंगर पंचायत के घुटुवा गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान राजेश गंझू (27) पिता पूरण गंझू के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार राजेश गंझू छह माह पहले तमिलनाडु में मजदूरी करने गया था. वह कमा कर अपने गांव लौट रहा था. शुक्रवार सुबह वह लातेहार पहुंचा उस समय तेज बारिश हो रही थी. दोपहर करीब 3:30 बजे वह सदर प्रखंड के सेमरी फील्ड के समीप पहुंचा तभी बारिश से बचने के लिए वह एक पेड़ के नीचे रुक गया और इसी दौरान अचानक वज्रपात होने से उसकी चपेट में वह आ गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दे दी. इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों की मदद से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को साैंप दिया गया. घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य पिंटू रजक व आजसू जिला अध्यक्ष अमित पांडेय समेत कई लोग वहां पहुंचे. अवैध रूप से चलाये जा रहे वाटर प्लांट को शील किया
संबंधित खबर
और खबरें