लोहरदगा. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नयी दिल्ली व झालसा रांची के निर्देशानुसार वर्ष का प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा के सौजन्य से सिविल कोर्ट परिसर में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष राजकमल मिश्रा, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय श्री सुभाष, एडीजे द्वितीय नीरजा आसरी, सब जज द्वितीय अर्चना कुमारी, न्यायिक मजिस्ट्रेट जया स्मिता कुजूर, एसपीओ श्रद्धा केरकेट्टा सहित अन्य ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम का संचालन करते हुए डालसा सचिव राजेश कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने बताया कि झालसा रांची के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न विद्यालयों में डालसा लोहरदगा द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया. जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले उर्सुलाइन कॉन्वेंट और डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्राओं को प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया. साथ ही पीएलवी नेम्हंति मिंज को कार्य को अच्छे ढंग से संपादित करने के लिए पुरस्कृत किया गया. उन्होंने बताया कि आयोजन को सफलता पूर्वक करने के लिए छह बेंच का गठन किया गया था. जिसमें बेंच संख्या एक इलेक्ट्रिसिटी एक्ट मामले के लिए जिला जज प्रथम अखिलेश कुमार तिवारी, बेंच संख्या दो फैमिली वाद, एमएसीटी केस, क्रिमिनल अपील, सिविल अपील और मेट्रिमोनियल केस के मामलों के लिए जिला जज द्वितीय निरजा आसरी, बेंच संख्या तीन एमवी एक्ट, म्युनिसिपल, लेबर, रेवेन्यू, सर्टिफिकेट केस सहित अन्य मामलों के लिए सब जज द्वितीय अर्चना कुमारी, बेंच संख्या चार एनआइ एक्ट, एक्साइज केस, मिनिमम वेजेज केस सहित अन्य मामलों के लिए सीजेएम केके मिश्रा, बेंच संख्या पांच बीएसएनएल, बैंकों के मामलों के लिए जेएम प्रथम जया स्मिता कुजूर और बेंच संख्या छह कंज्यूमर फोरम के लिए कंज्यूमर फोरम के सदस्य नंदलाल प्रसाद के नेतृत्व में बेंच का गठन किया गया. उन्होंने आंकड़ों की जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन में कुल 1216 वादों का निष्पादन किया गया. साथ ही 1,97,71,717 रुपये की वसूली हुई. मौके पर डीजे प्रथम अखिलेश कुमार तिवारी, पीएलए चेयरमैन शिव कुमार, एसडीओ अमित कुमार, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार पुजारी, अधिवक्ता, बैंक कर्मी, पीएलवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें