दंत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला में 124 युवक-युवतियों का हुआ चयन

दंत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला में 124 युवक-युवतियों का हुआ चयन

By SHAILESH AMBASHTHA | July 26, 2025 10:03 PM
an image

लातेहार ़ जिला नियोजन कार्यालय के तत्वावधान में शनिवार को दंत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन जिला खेल स्टेडियम परिसर में किया गया. रोजगार मेला में लगभग पांच राज्यों से नियोजक विभिन्न पदों के साथ उपस्थित हुए. उनके द्वारा 124 युवक-युवतियों का चयन एवं 129 युवक-युवतियों का अगले राउंड के लिए चयन किया गया. विभिन्न नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को अतिथियों द्वारा ऑफर लेटर दिया गया. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने कहा कि जिला नियोजन कार्यालय द्वारा अलग-अलग राज्य के कंपनियों को बुलाया गया है इसका लाभ सभी नियोजकों को लेना चाहिए. सांसद प्रतिनिधि अमलेश सिंह ने कहा कि जाॅब जरूर करें लेकिन अपने संस्कार अपने परिवार को बांध कर रखने का प्रयास तथा उनके भरण-पोषण का प्रयास करते रहना चाहिए. विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह ने कहा कि जिला नियोजन का यह प्रयास सराहनीय है. रिक्त पदों के विरुद्ध बहुत ही कम अभ्यर्थी यहां मौजूद हैं इससे उपस्थित सभी अभ्यर्थियों काे रोजगार मिलना तय है. जिला नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार ने जिला नियोजनालय द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से अवगत कराया तथा युवक-युवतियों से आग्रह किया कि जिला नियोजनालय में अपना नाम दर्ज करायें, ताकि जिला नियोजनालय से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठा सकें. श्री कुमार ने बताया कि समय-समय पर जिला नियोजनालय द्वारा जिला में रोजगार मेला व भर्ती कैंप का आयोजन किया जाता है और आगे भी किया जायेगा. उन्होंने यह भी बताया कि युवक-युवतिया कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करके भी अपना रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. मौके पर कई लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version