सेन्हा. सेन्हा थाना क्षेत्र में बढ़ते सड़क दुर्घटना के रोकथाम के लिए और नशा में वाहन चलाने को रोकने के उद्देश्य से वाहन जांच की गयी. वहीं बिना हेलमेट का मोटरसाइकिल चलाने वाले चालकों पर विशेष नजर रखी जा रही है. वाहन जांच यातायात प्रभारी शिवशंकर मार्डी के नेतृत्व में पुलिस जवानों के सहयोग से वाहन जांच की गयी. जांच के क्रम में वाहन की डिक्की, बैग, थैला भी देखा गया. साथ ही वाहन से संबंधित सभी आवश्यक कागजातों और हेलमेट की जांच की गयी. मोटरसाइकिल चालकों को कड़ी चेतावनी देने के बावजूद वाहन चालक यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. जिससे दुर्घटना होने पर उसका परिणाम चालक व उसके परिवार तथा पुलिस प्रशासन को भुगतना पड़ता है. पुलिस प्रशासन द्वारा काफी प्रयास के बावजूद सड़क दुर्घटना थम नहीं रहा है. जिस कारण सेन्हा थाना क्षेत्र में लगातार वाहन जांच अभियान चलाने पर जोर दिया जा रहा है. मौके पर यातायात प्रभारी शिवशंकर मार्डी,एसआइ सुशील कुमार सिंह,एएसआइ संजय भगत सहायक पुलिस बल के साथ मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें