नेत्र जांच शिविर में 450 विद्यार्थियों की हुई जांच

प्रखंड क्षेत्र स्थित जिला के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय जोगना में प्रज्ञा सेवा संस्थान रांची एवं मीनाक्षी नेत्रालय के सहयोग से विद्यालय में विद्यार्थियों की नेत्र जांच हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 8:30 PM
an image

सेन्हा. प्रखंड क्षेत्र स्थित जिला के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय जोगना में प्रज्ञा सेवा संस्थान रांची एवं मीनाक्षी नेत्रालय के सहयोग से विद्यालय में विद्यार्थियों की नेत्र जांच हुई. आयोजित नेत्र जांच शिविर में विद्यालय के लगभग 450 छात्र छात्राओं ने अपनी आंखों की जांच करा कर विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लिया.वहीं कार्यक्रम में मीनाक्षी नेत्रालय के डॉक्टर अभिषेक सिंह एवं डॉ मीनाक्षी सिंह की टीम ने जांच किया गया.जांच टीम में डॉक्टर सोनाली,सीनियर ऑप्टिशियन फैजा नूर, मार्केटिंग हेड एस तिवारी,गौतम, सत्येंद्र एवं आरती थे.आयोजित नेत्र जांच के दौरान विद्यालय के प्राचार्य ने जानकारी देते हुए कहा जवाहर नवोदय विद्यालय के पीएम श्री योजना के तहत यह शिविर आयोजित किया गया था.साथ ही कहा कि नेत्र स्वास्थ्य हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है.और इस प्रकार का शिविर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का एक बेहतरीन माध्यम है.शिविर में अनुभवी नेत्र चिकित्सकों ने छात्र छात्राओं आंख जांच कर जरूरतमंदों को चश्मे तथा उपचार संबंधी सुझाव दिया.साथ ही कुछ छात्र छात्राओं को आगे के उपचार के लिए परामर्श भी दिया गया.नेत्र जांच शिविर कार्यक्रम में प्रज्ञा सेवा संस्थान एवं मीनाक्षी नेत्रालय तथा नवोदय की पीएम श्री योजना द्वारा आयोजित इस शिविर में छात्र छात्राओं एवं पूरे विद्यालय परिवार ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.मौके पर अवनीश चंद्र झा ,शिक्षक डी कुमार,रमेश कुमार उपाध्याय,सूरज पांडे नर्स अनीता लकड़ा,अवधेश कुमार सिंह ,प्रज्ञा सेवा संस्थान के दुर्गेश सिंह,परिमल कुमार एवं विद्यालय के अन्य सभी शिक्षक शिक्षिका व छात्र छात्राएं उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version