लोहरदगा. सेवा भारती, लोहरदगा के तत्वावधान में रविवार को चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के प्रांगण में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ, डॉ. कुमुद अग्रवाल, सह सचिव संजय चौधरी एवं अनामिका भारती ने भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर संयुक्त रूप से किया।हीमोग्लोबिन, यूरिक एसिड जांच, ब्लड ग्रुप परीक्षण, ब्लड शुगर स्तर, ब्लड प्रेशर (बीपी), शरीर का वजन, हार्ट बीट और ऑक्सीजन लेवल जांच आदि का नि:शुल्क जांच की गयी. स्वस्थ रहने के लिए जागरूकता जरूरी : डॉ. कुमुद डॉ. कुमुद अग्रवाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बदलते मौसम में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. उन्होंने तली-भुनी चीजों से परहेज करने और बाहर का भोजन न करने की सलाह दी. साथ ही, दिनचर्या में संतुलित आहार और नियमित व्यायाम शामिल करने का सुझाव दिया. सेवा ही संकल्प: दीपक सर्राफ सेवा भारती जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा कि संगठन का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना है. उन्होंने कहा कि आगे भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जायेगा. शिविर में उपस्थित लोग इस अवसर पर डॉ. कुमुद अग्रवाल, संजय चौधरी, अनामिका भारती, अंजलि सर्राफ, सुबोध प्रसाद महतो, गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता, अतुल सर्राफ, रैमुन्नी देवी, शिमला देवी, शांति देवी, अरुण कुमार, मीना देवी, कमला देवी, उर्मिला देवी, पायल कुमारी, प्रियंका कुमारी, संदीप प्रसाद, अनिल साहू, गोपाल महतो, रामनिवास साहू, निर्मला देवी, विकास अग्रवाल, सच्चिदानंद अग्रवाल, कृष्ण प्रसाद, नितेश प्रजापति, भोला महतो, रामकुमार महतो, रमेश शर्मा, विनय कुमार, रामप्रसाद कसेरा, किशोर अग्रवाल, उदय कसेरा, मो. अकरम, मो. सुफियान, कन्हैया प्रजापति, तपेश्वर अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें