अंतिम सप्ताह में वेतन भुगतान का भरोसा फोटो बैठक में मौजूद अधिकारी एवं संघ के लोग लोहरदगा. नगर परिषद् लोहरदगा में काम कर रहे सफाईकर्मी, चालक और अन्य करीब 65 कर्मचारियों को पिछले 5 महीने से वेतन नहीं मिला है. सफाईकर्मियों को हर महीने करीब 10 हजार रुपये और चालकों को 14 हजार रुपये पीएफ कटौती के बाद वेतन दिया जाता है. सभी कर्मचारी रोज शहर की सफाई में जुटे रहते हैं. वेतन नहीं मिलने से उनके घरों में खाने-पीने की दिक्कत हो गयी है. बच्चों की पढ़ाई की फीस भी नहीं दे पा रहे हैं. हालात इतने खराब हो गए हैं कि कुछ कर्मचारियों के बीच आत्महत्या की नौबत आ गयी है. बारिश का मौसम चल रहा है. इसके बावजूद किसी भी सफाईकर्मी या चालक को रेनकोट, दस्ताना और जूता नहीं मिला है. पूर्व में जोहार झारखंड श्रमिक संघ लोहरदगा ने श्रम अधीक्षक लोहरदगा को ज्ञापन सौंपकर सभी कर्मचारियों को तत्काल बोनस, वेतन, रेनकोट, दस्ताना और जूता उपलब्ध कराने की मांग की थी. इसके बाद शुक्रवार को श्रम अधीक्षक कार्यालय कक्ष में श्रम अधीक्षक दिनेश भगत, जोहार झारखंड श्रमिक संघ के पदाधिकारी, श्री श्याम एसडब्ल्यूएम प्राइवेट लिमिटेड हरियाणा एवं नगर पालिका कर्मियों की वार्ता हुई. वार्ता के क्रम में श्री श्याम एसडब्ल्यूएम प्राइवेट लिमिटेड हरियाणा की सोनी कुमारी, भरत शर्मा, शदाब सबा ने जुलाई माह के अंतिम तक श्रमिकों का वेतन भुगतान करने का भरोसा दिया. महासचिव प्रवीण कच्छप ने कहा कि मजदूरों के लंबित मांगों को कंपनी जल्द निष्पादन करें. इस दौरान जोहार झारखंड श्रमिक संघ मजदूरों की हितों की आवाज को लेकर हमेशा अपनी आवाज को बुलंद करता रहेगा, अन्यथा इस कंपनी को झारखंड में कहीं भी काम नहीं करने दिया जाएगा. वार्ता के क्रम में जोहार झारखंड श्रमिक संघ के कार्यकारिणी अध्यक्ष मुकेश कुमार, महासचिव प्रवीण कच्छप, उपाध्यक्ष अंजू देवी, जिला अध्यक्ष अरविंद उरांव, संदीप कुमार, मुकेश उरांव, शशि उरांव, आकाश भगत सहित नगर पालिका के कर्मचारी शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें