किस्को. श्रावणी मेला शुरू होते ही शिवभक्तों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. बाबा नगरी देवघर जाने को लेकर लोग उत्सुक हैं. बुधवार को देवदरिया पंचायत के खरचा गांव से 100 कांवरियों का जत्था बाबाधाम के लिए रवाना हुआ. इससे पहले सभी ने इटखोरी स्थित भद्रकाली मंदिरमें माथा टेककर यात्रा की शुरुआत की. जत्था सुल्तानगंज से जल भरकर देवघर के लिए प्रस्थान करेगा. समाजसेवी आशीष प्रसाद ने बताया कि यह यात्रा एक सप्ताह की है, जिसमें 100 श्रद्धालु बाबा का दर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि साल में एक बार मिलने वाला यह अवसर सौभाग्य की बात है और सभी को भोलेनाथ का आशीर्वाद जरूर लेना चाहिए. मौके पर पूजा देवी, गुड़िया देवी, धर्मेंद, श्रवण, बीरू भुईयां, माहेश्वर सिंह, शिवा कुमार, संतोष उरांव समेत कई लोग शामिल थे. विश्व आदिवासी दिवस मनाने को लेकर बैठक
संबंधित खबर
और खबरें