सेन्हा. प्रखंड मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी सभागार में पेय जल व स्वच्छता विभाग के निर्देशानुसार प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुटी ग्राम पंचायत में निर्मित ग्रामीण जलापूर्ति योजना का संचालन के लिए समिति का गठन किया गया.जिसमें प्रमुख फुलझरी देवी अध्यक्ष उप प्रमुख पॉल पन्ना उपाध्यक्ष और प्रखंड विकास पदाधिकारी संग्राम मुर्मू को सचिव बनाया गया है. वहीं पेयजल व स्वच्छता विभाग द्वारा जलापूर्ति के लिए शुल्क रखा गया है. जिसे जल सहियाओं द्वारा राशि लेकर कोष में जमा किया जायेगा. जिसके लिए सभी जल सहियाओं को अपने अपने क्षेत्र से शुल्क लेने का निर्देश दिया गया. बैठक में मुखिया,वार्ड सदस्य,सरकारी कर्मचारी,आंगनबाड़ी सेविका जैसे लोगों से जल का शुल्क पहले लेने की बात कही गई.मौके पर प्रमुख फुलझरी देवी,बीडीओ संग्राम मुर्मू,पेय जल स्वच्छता विभाग के जेई मनीष कुमार वर्मा के अलावे मुखिया व सभी जल सहिया उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें