Home झारखण्ड लोहरदगा महोत्सव को लेकर डीसी को ज्ञापन सौंपा

महोत्सव को लेकर डीसी को ज्ञापन सौंपा

0
महोत्सव को लेकर डीसी को ज्ञापन सौंपा

लोहरदगा. दामोदर बचाओ आंदोलन लोहरदगा द्वारा आयोजित होनेवाला देवनद दामोदर महोत्सव, गंगा दशहरा कार्यक्रम 5 मई 2025 को दामोदर नदी की उद्गम स्थल चूल्हा पानी, सलगी कुडू में मनाया जायेगा. कार्यक्रम में कीर्तन, पूजा ,हवन एवं भंडारा का आयोजन किया जायेगा. इस निमित्त उपायुक्त से दामोदर बचाओ आंदोलन का एक प्रतिनिधि मंडल ओमप्रकाश सिंह संरक्षक, बालकृष्ण सिंह, जिला संयोजक, निधि कांत प्रसाद के नेतृत्व में मिलकर स्थानीय चूल्हा पानी का समस्या रखा गया .कार्यक्रम निमित चूल्हा पानी कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई, कटात से चूल्हा पानी तक सड़क की मरम्मत, बहेरा मांडर के पास एक टैंकर शुद्ध पेयजल, चूल्हा पानी गांव स्थित पेयजल कूप की सफाई एवं चूल्हा पानी एवं कटात गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल करने के संबंध में ज्ञापन सौपा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version