भंडरा. भंडरा प्रखंड के उदरगी पंचायत अंतर्गत सिगरा टोली गांव में धर्मपाल महतो के कुआं में एक बड़ा नाग सांप गिर गया. ग्रामीण उस कुआं से पेयजल लेते हैं. ग्रामीण जब पीने का पानी लेने के लिए कुआं में बाल्टी डाले तो नाग साप के फूपकार सुनकर डर गए. कुआं में नाग सांप गिरे होने की खबर के बाद आसपास के ग्रामीण कुआं के पास पहुंचे. सांप का रेस्क्यू करने के लिए ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग के बनकर्मी को फोन पर सूचना देने का प्रयास किया गया. परंतु बनकमी का नंबर नहीं लगने पर ग्रामीणों के द्वारा रस्सी के सहारे सांप को बाहर निकाला गया.
संबंधित खबर
और खबरें