
लोहरदगा़ साथी कैंपेन योजना अंतर्गत जिले के वैसे बच्चे जो अनाथ व बेसहारा हो चुके हैं या उनके माता-पिता में से किसी एक की मृत्यु होने के कारण उनका आधार नहीं बन पाया है, वैसे बच्चों के आधार कार्ड निर्माण के लिए 12 जून को डालसा कार्यालय कक्ष में डालसा सचिव राजेश कुमार की अध्यक्षता में योजना अन्तर्गत गठित कमेटी की बैठक हुई. जिसमें आधार निर्माण को लेकर कमेटी सदस्यों से विचार-विमर्श किया गया. यह बैठक नालसा नई दिल्ली और झालसा रांची के निर्देशानुसार तथा पीडीजे सह अध्यक्ष डालसा लोहरदगा राजकमल मिश्रा के आदेशानुसार हुआ़ बैठक में बताया गया कि डालसा लोहरदगा में कार्यरत पीएलवी द्वारा जिले के सभी प्रखंडों से चिह्नित बच्चों का आधार कार्ड बनाया जाना है. उन्होंने आधार कार्ड बनाने में आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जाना. साथ ही सुगमता पूर्वक आधार कार्ड बनाने की प्रकिया को जाना. सिविल सर्जन डॉ एसएन चौधरी ने कहा कि ऐसे बच्चे जिनका जन्म प्रमाण पत्र नहीं बना है वैसे बच्चों का संबंधित स्वास्थ्य केंद्र से रिकॉर्ड मिलाकर प्रमाण पत्र बनाने का काम किया जायेगा. यूआइडी पदाधिकारी डीपी विक्की ने कहा कि डालसा द्वारा चिह्नित बच्चों के आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जायेगा ताकि उन बच्चों का आधार कार्ड बन सके और वे योजनाओं का लाभ ले सकें. मौके पर एसपीजेयू समीर तिर्की, डीसीपीओ वीरेंद्र कुमार, एपीओ विनय कच्छप, सीडीपीओ मनोरमा देवी, पैनल अधिवक्ता सचिन कुमार, फुन्नी साहू, लाल धर्मेंद्र देव, पीएलवी गौतम लेनिन, छाया देवी, देवमनी कुमारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है