Home झारखण्ड सिमडेगा कम राशन मिलने पर सिमडेगा-कुरडेग रोड किया जाम

कम राशन मिलने पर सिमडेगा-कुरडेग रोड किया जाम

0
कम राशन मिलने पर सिमडेगा-कुरडेग रोड किया जाम

सिमडेगा. सदर प्रखंड की पीडीएस दुकान स्वयं सहायता समूह लीची बागान कोचेडेगा द्वारा ग्रामीणों को कम राशन देने पर आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने सिमडेगा- कुरडेग मुख्य पथ को जाम कर दिया. पीडीएस डीलर सुषमा एक्का ने ग्रामीणों को तौल से 10 से 15 किलो प्रति कार्डधारी को कम राशन दिया जा रहा था. ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए चार बजे सड़क जाम कर दिया. इस क्रम में सिमडेगा से कुरडेग जा रही जिला परिषद उपाध्यक्ष सोनी पैंकरा व कोचेडेगा मुखिया शिशिर टोप्पो वहां पहुंच ग्रामीणों की समस्या सुनी. उन्होंने इसकी जानकारी खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को भी दी. उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. उपाध्यक्ष ने वहां की डीलर को सही तौल से राशन वितरण करने का निर्देश दिया. साथ ही जितने भी व्यक्ति को कम राशन दिया गया था उनका पूरा राशन दिलाया गया. इसके बाद लगभग 5.45 बजे ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया.

दिव्यांगता जांच कैंप 16 को

बानो. प्रखंड के सभी विद्यालयों के राजकीय मवि बानो में 16 जून को दिव्यांगता जांच/सामग्री वितरण कैंप का आयोजन किया गया है. प्रखंड के वैसे दिव्यांग छात्राओं को जांच के बाद सामग्री का वितरण किया जायेगा. यह जानकारी देते हुए बाल गोविंद पटेल ने सभी स्कूलों के प्रधानों को उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version