hajipur news. हाइवे पर लूटपाट करने वाले छह आरोपितों को पुलिस ने दबोचा

पकड़े गये बदमाशों ने एनएच पर चार जून को पिस्टल के बल पर लूट को दिया था अंजाम, बदमाशों के पास से लूटी गयी बाइक व मोबाइल बरामद

By Shashi Kant Kumar | June 12, 2025 11:08 PM
feature

हाजीपुर. वैशाली पुलिस ने हाईवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को धर दबोचा है. पकड़े गये बदमाशों के पास से एनएच 22 से लूटी गई एक बाइक और मोबाइल भी बरामद किया गया. इस संबंध में एसडीपीओ सदर टू गोपाल मंडल ने गुरुवार को भगवानपुर थाना परिसर में प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि बीते 4 जून को गोरौल थाना क्षेत्र के पिरापुर मथुरा गांव निवासी दीप प्रकाश बाइक से हाजीपुर पुलिस लाइन होमगार्ड के बहाली में जा रहा था. इसी दौरान हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 रतनपुरा गांव के समीप बाइक सवार चार बदमाशों ने बाइक सवार को ओवरटेक कर रोक दिया और पिस्टल के बल पर उसकी बाइक, 65 सौ नकद रुपया और मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे.

दीप प्रकाश ने मामला कराया था दर्ज

पकड़े गये बदमाशों में पातेपुर थाना के सैदपुर पुरा गांव निवासी सहदेव सहनी के 20 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार, महुआ थाना क्षेत्र के फतेहपुर पकड़ी निवासी अर्जुन साह के पुत्र 20 वर्षीय अमन कुमार, उक्त गांव के ही सूरेश सिंह के पुत्र 14 वर्षीय मनी कुमार, समस्तीपुर जिले के हलइ थाना क्षेत्र के चकलाल साही निवासी प्रेम साह के पुत्र 20 वर्षीय नीरज कुमार, फतेहपुर पकड़ी गांव के ही गगनदेव सहनी के पुत्र 21 वर्षीय सोनू कुमार एवं फतेहपुर पकड़ी के ही रमेश सहनी के 21 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार का गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version