हाजीपुर. वैशाली पुलिस ने हाईवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को धर दबोचा है. पकड़े गये बदमाशों के पास से एनएच 22 से लूटी गई एक बाइक और मोबाइल भी बरामद किया गया. इस संबंध में एसडीपीओ सदर टू गोपाल मंडल ने गुरुवार को भगवानपुर थाना परिसर में प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि बीते 4 जून को गोरौल थाना क्षेत्र के पिरापुर मथुरा गांव निवासी दीप प्रकाश बाइक से हाजीपुर पुलिस लाइन होमगार्ड के बहाली में जा रहा था. इसी दौरान हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 रतनपुरा गांव के समीप बाइक सवार चार बदमाशों ने बाइक सवार को ओवरटेक कर रोक दिया और पिस्टल के बल पर उसकी बाइक, 65 सौ नकद रुपया और मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे.
संबंधित खबर
और खबरें